शाहजहांपुर में जैतीपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो लाख पांच हजार रुपये व चांदी के आभूषणो के साथ अंतर्जनपदीय शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। वी/ओ- प्रभारी निरीक्षक जैतीपुर दिलीप कुमार सिंह व उनकी टीम ने सोमवार रात थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर रहे थे । इस दौरान खेड़ा बझेड़ा पेट्रोल पंप के पास पैदल आ रहे तीन संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगे टीम ने पीछा किया और एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए पुलिस द्वारा पूछ्ताछ करने पर युवक ने गढ़िया रंगीन व मैनपुरी में कि गई चोरी की घटना को कबूल लिया है। चोर के पास से पुलिस को दो लाख पांच हजार रुपये , चांदी के आभूषण, एक तमंचा व कुछ कारतूस भी बरामद हुए है शातिर चोर कासगंज के नई बस्ती लालपुर निवासी रूप सिंह है। जबकि फरार होने वालो में शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के गांव ईशापुर निवासी पर्वत व पड़ोसी जनपद लखीमपुर के पसगंवा थाना क्षेत्र के रम्पुरा निवासी प्रताप है। पुलिस द्वारा चोंरो के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। वहीं, फरार चोंरो की तलाश में एक पुलिस टीम गठित की गई जो कि उनके सम्भावित ठिकानों पर दबिशें दे रही है।