Gear Up: ARRC 2019- फाइनल रेस व देशभक्ति

2019-12-09 1

दैनिक भास्कर गियर अप के तरफ से हम पहली बार हौंडा मोटरसाइकल स्कूटर इंडिया के बुलावे पर एशिया रोड रेसिंग चैंपयनशिप को कवर करने हम थाईलैंड के बुरीराम पहुंचे थे। चांग इंटरनेशनल सर्किट पर फाइनल रेस के लिए उमड़े लोगों के हुजूम को देखकर लगा कि जिस तरह से हम लोग क्रिकेट के दीवाने हैं उसी तरह से रेसिंग की दीवानगी दुनिया के बहुत सारे देशों में सिर चढ़कर बोलती है। भारत में रेसिंग धीरे-धीरे लोकप्रिय हो रही है। पूरे ट्रैक पर नजर आया एक तिरंगा देखकर ऐसा लगा कि अब वो दिन दूर नहीं जब पोडियम पर हमारे देश का राष्ट्रध्वज देखने को मिलेगा। देखें वीडियो में फाइनल रेस हमारे लिए कैसी रही।