बागपतः रात में घर से निकली महिला और सुबह खौलते हुए गुड़ के रस में कूदी, मौके पर मौत

2019-12-09 90

bagpat missing woman did suicide

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में रोंगटे खड़े कर देनी वाली वारदात सामने आई है, जहां एक महिला कोल्हू में गर्म खौलते हुए रस के कढ़ाव में कूद गई और कढ़ाव में गर्म रस की वजह से बुरी तरह झुलसने के कारण महिला की मौत हो गई। दरअसल सनसनीखेज़ वारदात थाना बालैनी क्षेत्र के दौलतपुर गांव की है, जहां एक महिला देर रात घर से लापता हो गई थी। महिला ने रविवार को कोल्हू में गुड़ बनाने के लिए पकाएं जा रहे गर्म रस के भरे कढ़ाव में छलांग लगा दी।

Videos similaires