जीतू सोनी के शांतिकुंज स्थित मकान पर चला बुलडोजर

2019-12-09 50

मानव तस्करी, अवैध संपत्ति समेत कई मामलों में फरार आरोपी जीतू सोनी के शांति कुंज कॉलोनी स्थित मकान पर नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है। स्थानीय रहवासियों के मुताबिक वे इस जमीन को पहले गार्डन के तौर पर उपयोग करते थे, लेकिन आरोपी जीतू सोनी ने 2009 में कब्जा कर घर बनवा लिया था। कॉलोनी की अध्यक्ष ऋचा जायसवाल ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, शिकायत मिलने के बाद निगम ने मकान पर कार्रवाई के लिए 2 दिन पहले नोटिस जारी किया और आज सुबह ही इस मकान को तोड़ दिया गया। शिकायतकर्ता ऋचा जायसवाल ने बताया कि इस मकान में आरोपी जीतू सोनी ने सोनिया नाम की महिला को रखा हुआ था, जो कि उसकी पत्नी बताई जा रही है। हालांकि करीब 1 साल पहले सोनिया यहां से मुंबई शिफ्ट हो गई, बावजूद इसके मकान में जीतू सोनी का आना-जाना बना हुआ था। इसके अलावा उन्होंने बताया कि इससे पहले आरोपी के खिलाफ किसी की शिकायत दर्ज कराने की हिम्मत ही नहीं हुई, क्योंकि वह अपने गार्ड्स के साथ कॉलोनी में आकर रौब दिखाता था। एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र से हिम्मत मिलने के बाद उन्हें भरोसा हुआ कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जिसके बाद उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल भी तैनात रहा, हालांकि इस दौरान किसी भी तरह का विरोध देखने को नहीं मिला।

Free Traffic Exchange

Videos similaires