प्रैक्टिस सेशन व क्वालीफाइंग राउंड के बाद हौंडा रेसिंग इंडिया के लिए वो दिन आ गया जिसके लिए उन्होंने अपनी पूरी तैयारी की थी। राजीव और सेंथिल पूरे जोश के साथ तैयार थे। रेसिंग के दौरान बीच में चलती पिट गर्ल्स व लोकल क्राउड यहां के स्थानीय रेसरों का उत्साह बढ़ा रहे थे। पहली रेस में क्या हुआ और ये हमारे रेसरों के लिए कैसा रहा देखें इस वीडियो में।