Uttar Pradesh minister Sunil Bharala On Sunday believes that Hindus should follow the 'Hum Paanch' family planning strategy. he said that people should have three children "with one of them mandatorily a girl". Bharala said that Society is demanding a law for having only two-children. even without the enactment of the law, many Hindu families have already registered a decline in the number of children with most Hindu families having just one child.
एक तरफ देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग जोर पकड़ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लाल किले की प्राचीर से इसकी आवश्कयता जता चुके हैं। वहीं, उनकी ही पार्टी बीजेपी के नेता अलग ही राग अलाप रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार में श्रम कल्याण परिषद राज्यमंत्री सुनील भराला ने 'हम 5' का नारा दिया है. सुनील भराला का कहना है कि हिंदुओं को 'हम दो-हमारे एक' की सोच छोड़कर कर 'हम दो हमारे पांच' की नीति अपनानी होगी.
#SunilBharala #UttarPradesh #YogiGovt