five thousand rupees gift on girl birth in titardi village of udaipur Rajasthan
उदयपुर। देश में जहां एक ओर आए दिन दुष्कर्म और हत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं। वहीं, दूसरी ओर राजस्थान के उदयपुर जिला मुख्यालय के नजदीकी की ग्राम पंचायत तितरडी के समाजसेवी भभूत सिंह के परिवार ने अनूठी पहल की है। यह परिवार बेटियों के जन्म पर पांच हजार रुपए बतौर उपहार देगा।
पांच साल तक चलेगी मुहिम
समाजसेवी भभूत सिंह और उनकी पत्नी उम्मेद कंवर की प्रेरणा से उनके बच्चों ने रविवार से यह मुहिम की शुरू की है। इसके माध्यम से तितरड़ी ग्रमा पंचायत में आगामी पांच वर्ष तक किसी भी समाज में जन्म लेने वाली बच्चियों के जन्म पर उनके परिवार को 5001 रुपए की राशि उपहार स्वरूप भेंट की जाएगी। साथ ही एक पेड़ और एक ट्री गार्ड भी दिया जाएगा।