Gear Up: ARRC 2019- दो भारतीय युवा रेसर व प्रैक्टिस सेशन

2019-12-09 1

हौंडा रेसिंग इंडिया के तरफ से दो युवा रेसर इस चैंपिनयनशिप के 250 सीसी वर्ग में हिस्सा लेने बुरीराम के चांग इंटरनेशनल सर्किट पर पहुंचे। बढ़िया रफ्तार व चपल कॉर्नरिंग योग्यता के चलते राजीव व सेंथिल हौंडा रेसिंग इंडिया के लिए बहुत बड़ी उम्मीद बने हुए हैं। प्रैक्टिस सेशन में हमने इनसे मुलाकात की साथ ही ये समझने की कोशिश की कि ये कितने उत्साह के साथ रेस के लिए तैयार हैं। एक टीम बिल्डिंग के साथ बढ़िया तकनीकि व अपने मुताबिक सस्पेंशन सेटअप के साथ ये दोनों ही रेसर दुनिया के एक अंतर्राष्ट्रीय रेस ट्रैक पर काफी सहज महसूस कर रहे थे। देखें पूरा वीडियो।