student-kidnapped-in-auraiya-and-physical-attack-in-a-car
औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में कोचिंग पढ़ने गई एक छात्रा को अगवा कर कार में उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। छात्रा ने जब महिला थाने में गुहार लगाई तो उस पर कथित तौर पर समझौता करने का दबाब बनाया गया। जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद शनिवार को उक्त मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया। बता दें कि घटना 29 नवंबर की है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, मामला औरैया जिले के फफूंद थाना क्षेत्र का है। पीड़ित छात्रा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते 29 नवंबर को वह अपने घर से औरैया अपनी स्कूटी से कोचिंग पढ़ने आई थी। इसके बाद वह दोपहर लगभग दो बजे बाजार से सामान लेकर अपनी स्कूटी से तिलक महाविद्यालय के पीछे पहुंची। तभी पीछे से स्कार्पियो कार सवार चार लोगों ने उसकी स्कूटी के आगे गाड़ी लगाकर उसे जबरन गाड़ी में डाल लिया और पिस्टल लगाते हुए चुप रहने की धमकी दी।