Ind vs WI T20: Virat की जगह खेलने उतरे Shivam dube, पिता बोले- अब सही जगह बेटा। वनइंडिया हिंदी

2019-12-09 49

The West Indies team has won the second T20 match played in Thiruvananthapuram on Sunday by 8 wickets, and have scored 1-1 in the series. Viewers are happy to see Shivam Dubey batting in this match, who scored the first T20 half-century of his career. Shivam Dubey's father Rajesh Dubey said that for the first time his son has found the right place. He said that even in club cricket, Shivam was sent to number six or seven and suddenly he was sent up on such a big platform here.

वेस्टइंडीज की टीम ने रविवार को तिरुवनंतपुरम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. इस मैच में शिवम दुबे की बल्लेबाजी देखकर दर्शक खुश हैं, जिन्होंने अपने करियर का पहला टी20 अर्धशतक जड़ा. शिवम दुबे के पिता राजेश दुबे ने कहा कि पहली बार उनके बेटे को सही जगह मिली हैं. उन्होंने कहा कि क्लब क्रिकेट में भी शिवम को नंबर छह या सात पर भेजा जाता था और यहां अचानक ही उन्हें इतने बड़े प्लेटफार्म पर ऊपर भेज दिया गया.

#IndvsWIT20 #Shivamdube #Viratkohli

Videos similaires