Delhi Fire: गिरफ्त में फैक्ट्री मालिक Rehan ? मृतक के परिजनों को कुल इतना compensation | वनइंडिया

2019-12-08 1,624

Delhi fire: Rehan the owner of the building where a fire broke out earlier today, claiming lives of 43 people. A case has been registered under section 304 of Indian Penal Code against him and he is currently absconding. PM Modi, Delhi CM Arvind Kejriwal, Delhi BJP and Bihar CM Nitish Kumar announced compensation for victims. CM Kejriwal said I have ordered a magisterial inquiry into it. Compensation Rs 10 lakhs each to be given to families of those dead and Rs 1 lakh each to those injured. The expense of medical treatment of those injured to be borne by the govt.

देश की राजधानी दिल्ली में उस समय हड़कंप मच गया जब अनाज मंडी इलाके में लोगों को भीषण आग की खबर मिली। पुरानी दिल्ली के रानी झांसी रोड स्थित फिल्मिस्तान सिनेमा के पास हुए इस हादसे में 43 लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हुए हैं। वहीं जिस फैक्ट्री में आग लगी थी उसका मालिक फरार हो गया है, पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उसकी पहचान रेहान के रूप में हुई है। रेहान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।

Videos similaires