मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अस्पताल पहुंचकर हालात का जायजा लिया

2019-12-08 1

नई दिल्ली. रानी झांसी रोड इलाके में अनाज मंडी स्थित फैक्ट्री में आज तड़के आग लग गई। हादसे में 43 लोगों की मौत हो गई। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आग को भयावह बताया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जांच के आदेश दिए हैं। केजरीवाल ने कहा कि संबंधित अधिकारियों को 7 दिन में जांच रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।