Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) chief Mohan Bhagwat, while addressing an event, said on Saturday that experience has shown that “criminal mindset” of jail inmates decreased when they were given the task of looking after cows. Mohan Bhagwat said that he was told that criminality in convicts reduces amongst those who rear cows by the officials of a jail authority.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार को गाय को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह देखा गया है कि जेल में बंद कैदियों को जब गायों की देखभाल का काम दिया जाता है, तब उनकी आपराधिक प्रवृत्ति में कमी आती है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पुणे में ‘गौ विज्ञान’ को समर्पित गो-विज्ञान संशोधन संस्था द्वारा आयोजित एक पुरस्कार समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा, ‘गाय ब्रह्माण्ड की मां है. वह मिट्टी, पशु, पक्षी और मनुष्य को भी पोषित करती है और उन्हें रोगों से बचाती है और मानव हृदय को फूल की तरह कोमल बनाती है.’
#MohanBhagwat #Cow #RSS