IND vs WI, 2nd T20: Weather Forecast, Pitch Report: Intermittent Clouds Expected। वनइंडिया हिंदी

2019-12-08 145

The second match of the T20 series between India West Indies will be played today on the Greenfield ground in Thiruvananthapuram. Clouds are expected to hover over Thiruvananthapuram, where India will take on West Indies for the second match of their ongoing three-match T20I series, in the first half of the day but these clouds are expected to move away in the afternoon.

भारतीय टीम रविवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले दूसरे टी-20 मैच में सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। इस मैदान पर खेले जाने वाला ये तीसरा अंतरराष्ट्रीय मैच होगा. इससे पहले तिरुवनंतपुरम में दो मैच खेले गए हैं और दोनों ही मैच बारिश से प्रभावित रहे हैं. फैन्स को ये सुनकर काफी निराशा हो सकती है कि आज के मैच में भी बारिश खेल खराब कर सकती है।

#IndiaVsWestIndies #ViratKohli #Pollard