BJP leader and former cricketer Gautam Gambhir on Unnao victim death stated that all of us as a nation failed. He said today I feel ashamed, I have always felt proud of my own self as an Indian because we were not able to save the girl. I think all of us should take this responsibility. All of us as Indians should take this responsibility, we failed again, we failed as a nation. Gambhir said we should never politicize assault issues, this is matter of someone life. I think we as a nation should stand up for all the girls. Women security is very important.
दिल्ली से बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने उन्नाव कांड पर बड़ा बयान दिया है। गौतम गंभीर ने कहा है कि इसकी जिम्मेदारी सबको लेनी चाहिए। गौतम गंभीर ने उन्नाव पीड़िता की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि ये बहुत ही निराशाजनक है कि हम सभी एक राष्ट्र के रूप में विफल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि आज मुझे शर्म आती है, मैंने हमेशा एक भारतीय के रूप में अपने आप पर गर्व महसूस किया है लेकिन आज हम लड़की को बचाने में सक्षम नहीं थे। मुझे लगता है कि हम सभी को ये जिम्मेदारी लेनी चाहिए। हम सभी को भारतीय के रूप में ये जिम्मेदारी लेनी चाहिए, हम फिर से विफल रहे, हम एक राष्ट्र के रूप में विफल रहे। उन्होंने ये भी कहा कि हमें ऐसे मुद्दों का राजनीतिकरण कभी नहीं करना चाहिए।
#Unnaokibeti #Unnaocase