मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ इंदौर पहुंचे। महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में कमलनाथ ने इंदौर में 100 महिलाओं को ई-रिक्शा की सौगात दी है। मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मैं घोषणा में विश्वास नहीं रखता, बल्कि काम करके लोगों के सामने अपनी साफ नियत का प्रमाण देता हूँ। पूर्व की शिवराज सरकार पर कटाक्ष करते हुए सीएम कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में 15 साल तक सत्ता पर काबिज रहने वाली सरकार लोगो से कई घोषणाएं करने के बाद जब सफल नहीं हो पाई तो अब आलोचना पर उतर आई है। लेकिन हमारी सरकार बुलंद इरादों को अमलीजामा पहनाकर लोगों को सुविधा और सुरक्षा उपलब्ध करवाने की दिशा में कवायद कर रही हैं, उन्होंने कहा कि प्रदेश में इंदौर के साथ भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर सहित सभी अन्य शहर जहां महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए ई-रिक्शा की मांग की जाएगी।