महिला Teacher ने हवस मिटाने के लिए 15 year old Student को लिया गोद। वनइंडिया हिंदी

2019-12-07 139

एक महिला टीचर की ऐसी करतूत सामने आई है जिसे जानकर आप सन्‍न रह जाएंगे। जी हां टीचर ने 15 साल के छात्र को इसलिए गोद लिया ताकि अपनी हवस मिटा सके। मामला अमेरिका के न्‍यूजर्सी के ट्रेन्‍टन का है। टीचर का घिनौना कारनामा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामला सामने आने के बाद उस टीचर के स्कूल जाने पर रोक लगा दी है.

#Teacher #Student #US