विदिशा. सांप और नेवले की लड़ाई के बहुत उदहारण दिये जाते है लेकिन ये लड़ाई कैसी होती है और कौन इसे जीतता है। सांप और नेवले की रोंगटे खड़े कर देने वाली लड़ाई देखने को मिली विदिशा जिले के अंबानगर क्षेत्र में, जब एक नेवला सांप के पीछे पड़ गया और दोनों के बीच जमकर लड़ाई हुई। सांप बचकर भागने की कोशिश करता तो नेवला उसकी पूछ पकड़कर खींच लेता। सांप फुफकार कर उसे डराने की कोशिश करता, लेकिन नेवला कहां डरने वाला था। वह लगातार सांप को परेशान करता रहा और आखिर में सांप को पकड़कर घसीट ले जाता है। इसका वीडियो वायरल हो गया है।