All the four accused in the Hyderabad gang rape-murder case were killed in a police encounter on Friday morning. If someone is praising the police on this encounter, then someone is raising questions. Political analyst Tehseen Poonawala has also questioned the encounter. He has tweeted and asked five questions
हैदराबाद महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप के बाद बेहरहमी से हत्या के चारो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए. इस एनकाउंटर पर सभी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कोई पुलिस की तारीफ कर रहा है तो कोई पुलिस एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे हैं. सवाल खड़े करने वालों में पॉलिटिकल एनालिस्ट और बिग बॉस के एक्स-कंटेस्टेंट रह चुके तहसीन पूनावाला भी शामिल हैं. उन्होंने ट्वीट कर एनकाउंटर पर कई सवाल खड़े किए हैं.
#TehseenPoonawalla #HyderabadDoctorCase #PoliceEncounter