unnao-case-victim-uncle-threat-from-relatives-of-the-accused
उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में हुई घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। यहां गैंगरेप पीड़िता को जिंदा जला दिया गया, जिससे वह 90 फीसदी तक झुलस गई है। उसका इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है। वहीं, पुलिस ने मामले में सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अब खबर आ रही है कि पीड़ित युवती के चाचा-चाची को आरोपियों की तरफ से धमकी मिलने लगी है।
दरअसल, पीड़िता के चाचा कोतवाली गंगाघाट इलाके में रहते हैं। उनके अनुसार आरोपी युवक के रिश्तेदार की तरफ से फोन आया, जिसमें उन्होंने जान से मारने की धमकी दी गई। साथ ही कहा गया कि उनकी दुकान जला देंगे। धमकी के बाद से परिवार में दहशत का माहौल है। अब पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।