Hyderabad Encounter: Telangana Law minister बोले- भगवान ने न्याय किया। वनइंडिया हिंदी

2019-12-06 2,157

The incident when the four accused in the Hyderabad scandal folded into the encounter is explained because of the Law Minister for the Telangana government once the justice of God. A Indrakaran Reddy, has said that he was satisfied with whatever happened.The accused were trying to escape during investigation which was when the police officials took the extreme step.

हैदराबाद महिला डॉक्टर से दरिंजगी के बाद मर्डर के सभी चारों आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. पुलिस चारों आरोपियों को घटनास्थल पर लेकर पहुंची थी. जहां आरोपियों के भागने की कोशिश के बाद पुलिस ने चारों को ढेर कर दिया. तेलंगाना के कानून मंत्री इंद्रकरण रेड्डी ने इस एनकाउंटर को 'भगवान का न्याय' बताया है। उन्होंने अपने राज्य की पुलिस की पीठ थपथपाते हुए कहा कि आरोपियों ने भागने की कोशिश की थी तो उन्हें मार गिराया गया।

#IndrakaranReddy #HyderabadEncounter #TelanganaLawMinister

Videos similaires