Hyderabad Doctor case: इस पुलिस ऑफिसर ने दिया Encounter को अंजाम। वनइंडिया हिंदी

2019-12-06 1

A big update has come in the case of the incident with the female doctor in Hyderabad. In an encounter with the Hyderabad police, the four accused in the Disha case have been piled up. An encounter took place with the police on Friday morning at NH-44, Hyderabad and the accused were killed. The command of the hyderabad police is in the hands of a person who is considered an encounter specialist, V.B. Gentleman.

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में 27 नवंबर को महिला डॉक्टर से गैंगरेप और उसे जलाकर मारने के चारों आरोपियों का पुलिस ने आज एनकाउंटर कर दिया है. एनकाउंटर के बाद हैदराबाद पुलिस की तारीफ हो रही है. सभी ने एक सुर में कहा है कि महिला डॉक्टर के साथ आज इंसाफ हुआ है. लोग पुलिस जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. इस एनकाउंटर के बाद हर कोई साइबराबाद के पुलिस कमिश्नर सीपी सज्जनार की तारीफ कर रहे हैं. इन्हीं के चलते पुलिस की इस केस पर खास नज़र थी. घटना के तुरंत बाद उन्होंने कहा था कि वो आरोपियों को तुरंत पकड़ लेंगे.

#HyderabadDoctorCase #CyberabadPolice #HyderabadEncounter