Union minister Ashwini Choubey said I have never tasted onions, over Nirmala Sitharaman remark. Ashwini Choubey said I am a vegetarian. I have never tasted an onion. So, how will a person like me know about the situation of market prices of onions.
प्याज की बढ़ी कीमतों को लेकर केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बाद अब केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का बेतुका बयान सामने आया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि वो शाकाहारी हैं। उन्होंने कभी प्याज नहीं चखा है, इसलिए उन्हें कैसे पता होगा कि प्याज का क्या दाम है ? इससे पहले लोकसभा में निर्मला सीतारमण ने कहा था कि वो प्याज नहीं खाती हैं, वो ऐसे परिवार से आती हैं जहां प्याज, लहसन खाने का शौक नहीं है।
#Onionprice #AshwiniChoubey #NirmalaSitharaman