बलात्कारियों को फांसी देने वाले राष्ट्रपति के भाषण का सच

2019-12-05 2,611

फैक्ट चेक डेस्क. हैदराबाद में हुए गैंगरेप और हत्या के बाद देशभर में आक्रोश है। इसी बीच, सोशल मीडिया पर एक 21 सेकंड का वीडियो वायरल किया जा रहा है। इसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि 'बलात्कार करने के जघन्य अपराध की सजा के लिए सरकार ने अपराधी को फांसी की सजा देने का प्रावधान किया है'। इस निर्णय ने देशभर में विकृत सोच रखने वालों को कड़ा संदेश गया है। सोशल मीडिया में इसे राष्ट्रपति के नाम से वायरल किया जा रहा है। 

- एक यूजर ने इस न्यूज क्लिप को शेयर करते हुए लिखा कि 'भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद...रेप करने वाले को सरकार ने फांसी की सजा देने का फैसला किया है'।

- जब दैनिक भास्कर मोबाइल ऐप को जांच पता चला कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहा यह वीडियो भ्रामक है। वास्तविक वीडियो को एडिट करके यह क्लिप तैयार की गई है। वास्तव में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अभी ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। वायरल वीडियो 31 जनवरी 2019 का है। 

- 16वीं लोकसभा के आखिरी सत्र के मौके पर 31 जनवरी को राष्ट्रपति का भाषण हुआ था, जिसमें दोनों ही सदनों के सदस्य शामिल हुए थे। इसमें राष्ट्रपति कोविंद ने मोदी सरकार द्वार किए गए कामों की जानकारी दी थी। उन्होंने यह बताया था कि नाबालिग के साथ रेप करने पर सरकार ने फांसी की सजा का कानून बनाया है। 

- एबीपी न्यूज की जो वीडियो क्लिप एडिट करके वायरल की जा रही है, उसे यहां पूरा देखा जा सकता है। इसमें राष्ट्रपति नाबालिगों के संबंध में बनाए गए कानून के बारे में बताते नजर आ रहे हैं। पड़ताल से स्पष्ट होता है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पुराने वीडियो को एडिट करके अभी वायरल किया जा रहा है। हाल फिलहाल ऐसा कोई स्टेटमेंट राष्ट्रपति द्वारा नहीं दिया गया। 

Free Traffic Exchange

Videos similaires