रायपुर. छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय चुनावों को लेकर अब हंगामेदार सियासत देखने को मिल रही है। राजधानी रायपुर में महिला कांग्रेस की नेताओं ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय का घेराव कर दिया। बड़े नेताओं से मिलकर टिकट बंटवारे में हो रही अनदेखी की शिकायत करने की मांग करती रहीं। अन्य नेता इन्हें समझाने की कोशिश करते रहे। कभी-भी पार्टी, रायपुर के वार्डों में पार्षद पद के दावेदारों के नामों की घोषणा कर सकती है।