हॉलीवुड डेस्क. जेम्स बॉन्ड सीरीज की 25वीं फिल्म 'नो टाइम टू डाई' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अपनी यूएसपी के अनुसार फिल्म के पहले ट्रेलर में डेनियल जबरदस्त एक्शन करते नजर आए हैं। डेनियल के साथ जेफ्री राइट, लाशना लिंच, रामी मलेक, ली सिडक्स का भी अहम रोल दिखा है। डायरेक्शन जोजी कैरी फुकुनागा ने किया है। फिल्म यूएसए में 8 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी जबकि भारत में इसकी रिलीज डेट 3 अप्रैल रखी गई है।