कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर गुरुवार 5 दिसंबर को उप-चुनाव होने हैं. राज्य में बीजेपी की येदियुरप्पा सरकार के लिए ये उप-चुनाव बेहद अहम हैं क्योंकि उन्हें विधानसभा में बहुमत बरकरार रखने के लिए कम से कम 6 सीटों पर जीत की जरूरत है. कर्नाटक में ये उपचुनाव इसलिए हो रहे हैं क्योंकि जुलाई में कांग्रेस और जेडीएस 16 विधायकों समेत 17 विधायकों ने कर्नाटक सरकार के खिलाफ बगावत कर दी थी, जिसके बाद राज्य में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार गिर गई थी. विधानसभा स्पीकर ने इन 17 विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी थी, जिसके बाद उप-चुनाव की स्थिति बनी. इस दौरान बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई. #KarnatakaBypolls #BJP