लुधियाना. लुधियाना में बुधवार को कांग्रेसी आपस में ही भिड़ गए। मामला यूथ कांग्रेस की चुनाव प्रक्रिया के चलते सामने आया। बताया जा रहा है कि वहां एक गुट ने कई हवाई फायर किए, जिससे दहशत का माहौल बन गया। पता चलने पर पुलिस ने हालात पर काबू पाने की कोशिश की तो कांग्रेस वर्कर्स पुलिस के साथ भी भिड़ गए, जिसके चलते पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और गुरप्रीत गोपी नाम के युवक को हिरासत में ले लिया। हालांकि कांग्रेस नेताओं के दवाब में उसे छोड़ दिया गया। मौके पर डीसीपी अश्वनी कपूर पुलिस अधिकारियों व भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे।