प्रशंसकों ने 45 हजार टेडी बियर उछालकर रिकॉर्ड बनाया

2019-12-04 171

वॉशिंगटन (अमेरिका). वॉशिंगटन में अमेरिकन आइस हॉकी लीग के एक मैच के दौरान एक नया रिकॉर्ड बना। खिलाड़ियों की जगह रिकॉर्ड दर्शकों ने बनाया। मैच के दौरान पहले गोल के बाद स्टेडियम में मौजूद हर्शी बियर्स हॉकी टीम के प्रशंसकों ने मैदान पर 45650 टेडी बियर फेंके। इन्हें चैरिटीज मिशन के तहत स्थानीय जरूरतमंद बच्चों को दान दिया जाएगा।





हर्शी बियर्स के प्रशंसकों ने पिछले साल 34798 टेडी बियर उछालकर जश्न मनाया था। इससे पहले वेस्टर्न हॉकी लीग के कैलगरी ने 2015 में रिकॉर्ड बनाया था। हर्शी बियर्स के प्रसंशकों ने अपनी टीम के पहले गोल के बाद टेडी बियर उछालने शुरू कर दिए। हार्टफोर्ड के खिलाफ यह मैच उसने 4-3 से जीता। मैच रविवार शाम को खेला गया।

Videos similaires