बेटे की त्रयोदशी पर पिता ने बांटे हेलमेट
2019-12-04
37
दमोह. तेजगढ़ में शिक्षक महेंद्र दीक्षित ने अपने बेटे विभांशु के त्रयोदशी संस्कार में 51 युवाओं को हेलमेट बांटे। दरअसल, उनके पुत्र की मौत 21 नवंबर को सड़क हादसे में हो गई थी। विभांशु ने हेलमेट नहीं पहना था।