चंदौली. जिले के नक्सल प्रभावित नौगढ़ थाना क्षेत्र के रिठिया गांव में मंगलवार को पट्टीदारों के बीच विवाद में सोमवार को जमकर लाठियां चलीं, जिसमें एक का सर फट गया और 8 लोग घायल हो गए। मारपीट का पूरा विडिओ तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।