खुद खेती कर पेट पालता है 10 साल का अनाथ बच्चा

2019-12-04 350

10 साल का डैंग वैन ख्यूएन वियतनाम के एक गांव में अकेला रहता है। ख्यूएन के न तो माता-पिता हैं और न ही भाई-बहन। दादी ने भी उसे अपने साथ रखने से मना कर दिया। डैंग घर संभालता है और खेतों में जाकर काम करता है। वह रोजाना स्कूल भी जाता है और अपना ख्याल खुद रखता है। कई परिवारों ने उसे गोद लेने की इच्छा जाहिर की है लेकिन डैंग ने इनकार कर दिया और खुद अकेले रहने का फैसला किया।

Videos similaires