सौदा खरा खरा के साथ भांगड़ा की धमाकेदार वापसी

2019-12-04 5

बॉलीवुड डेस्क. गुड न्यूज का नया गाना सौदा खरा खरा रिलीज हो गया है। इस गाने में अक्षय ने नागिन डांस किया है और दिलजीत ने भांगड़ा से रंग जमाया है। यह पार्टी नंबर 90 के दशक में सुखबीर सिंह के सॉन्ग सौदा खरा खरा का रीमिक्स वर्जन है। जिसे दिलजीत दोसांझ, सुखबीर और ध्वनि भानुशाली ने आवाज दी है। फिल्म गुड न्यूज 27 दिसंबर को रिलीज हो रही है। जिसमें किआरा और करीना कपूर भी नजर आएंगी।