घर की छत पर कूदा सांड

2019-12-04 142

चंदौली. यहां दीनदयालनगर में सोमवार की दोपहर एक सांड एक मकान की छत पर पहुंच गया। घर वालों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने नगर पालिका प्रशासन को सूचना दी। सांड को नीचे उतारने में पालिका कर्मियों के पसीने छूट गए। ढाई घंटे की मशक्कत के बाद सांड को नीचे उतारा जा सका।