मदुरै में चमेली के फ़ूलों की कीमत पहुंची तीन हजार से ऊपर

2019-12-04 18

तमिलनाडु के मदुरै में इन दिनों चमेली के फ़ूलों की कीमत आसमान पर पहुंच गई है. कुछ दिनों पहले तक जहां जैस्मीन के फ़ूल 1500-1800 रुपए किलो बिक रहे थे. वहीं मंगलवार को इनकी कीमत अचानक 3 हजार रुपए से ऊपर पहुंच गई है. जिसकी वजह से ना तो खरीदार इनको खरीद रहे हैं. और ना ही बेचने वाले इनको कम दाम में बेच पा रहे हैं.
more news@ www.gonewsindia.com

Videos similaires