The Narendra Modi government on Tuesday informed the Parliament that 51 absconders, including nirav modi and vijay mallya, who have fled the country, collectively owe Rs 17,900 crore. The information was provided by Minister of State for Finance Anurag Singh Thakur in a written reply to a question on "fugitive economic offenders" in the Rajya Sabha.
घोटाला कर देश छोड़कर भागे विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे 50 से अधिक भगोड़ों ने कुल मिलाकर 17,900 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है. घोटाला कर देश छोड़कर भागने वालों के बारे में मंगलवार को केंद्र सरकार ने संसद में जानकारी दी है. वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने राज्यसभा में ‘भगोड़े आर्थिक अपराधियों’ पर एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई ने बताया है कि ऐसे 66 मामलों में 51 फरार और घोषित अपराधी अन्य देशों में भाग गये हैं.
#EconomicOffenceCases #Niravodivijaymallya #Anuragthakur