Hyderabad Doctor Murder: मृतिका के पिता बोले- culprits को जल्द मिले मौत की सजा। वनइंडिया हिंदी

2019-12-04 190

The gruesome assault and assult of a 26-year-old veterinary doctor in Hyderabad has sparked national outrage. People across Telangana and other parts of the country have come out to the streets in demand of justice for the young doctor. The Father of the veterinary doctor has said that 'the culprits should be punished as soon as possible. Laws have been made, but even after the Nirbhaya case they are not being implemented in the manner. The culprits should be given the death penalty. '

हैदाराबाद की डॉक्टर बेटी के साथ हुई क्रूरता के खिलाफ पूरा देश उबल रहा है. सड़क से संसद तक विरोध प्रदर्शन जारी है. नाराज लोग डॉक्टर बेटी के अपराधियों के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं। वहीं डॉक्टर बेटी के पिता ने 'दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिए जाने की मांग की है. मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए महिला डॉक्टर के पिता ने कहा है कि 'दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए। कानून बनाए गए हैं, लेकिन निर्भया मामले के बाद भी उन्हें ढंग से लागू नहीं किया जा रहा है। दोषियों को मौत की सजा दी जानी चाहिए।'

#Hyderabad #VeterinaryDoctorMurder #Father