खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दमखम!

2019-12-04 12

शाहजहांपुर में श्रीनगर श्री सरताज सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कॉलेज प्रबंधक रामवीर सिंह यादव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ खेलों में सहभागिता करना चाहिए। जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसके समापन अवसर पर नेहरू युवा केंद्र शाहजहांपुर से आए अरविंद मिश्रा, प्रशिक्षक विनय कुमार, जिला परियोजना अधिकारी व कुमारी पंकज ने सभी बच्चों को सम्मानित किया। 400 व 200मीटर दौड़ में प्रथम स्थान राजू शाक्य, पनगाह नगला ने द्वितीय स्थान,  वीरेंद्र श्रीनगर व कमलेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान धन देवी, द्वितीय स्थान अनीता खजुरी, तृतीय स्थान संगीता ने प्राप्त किया वहीं पूजा, आरती, निशा देवी, मंजू भारती के साथ सभी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 

Videos similaires