वीडियो: गुजरात में कांग्रेस विधायक की कार युवक को मार भागी, MLA बोले- कार मैं नहीं चला रहा था

2019-12-03 379

watch-video-ahmedabad-hit-run-congress-mla-car-killed-a-biker

अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद के मेमनगर में हिट एन्ड रन की घटना सामने आई है। यहां कांग्रेसी विधायक शैलेश परमार की कार की ठोकर लगने से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक्सीडेंट के बाद कार चालक फरार हो गया और विधायक द्वारा कार ड्राइव कर ले जाने की बातें होने लगीं। बहरहाल, पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है, जिसे विधायक का ड्राइवर बताया जा रहा है।

Videos similaires