वीडियो: हाईवे से फिसली कार पेड़ से टकराई, चंद सेकेंड में उड़े परखच्चे; मां-बाप सहित मासूम की मौत

2019-12-03 1

watch video: horrific car accident in amreli, child died with his parents

अमरेली। गुजरात में अमरेली के भंडारिया गांव के पास एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें बैठे माता-पिता समेत 8 माह के मासूम की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। संवाददाता के अनुसार, मृतकों की पहचान 38 वर्षीय गौरांगभाई कनेरिया उसकी 35 साल की पत्नी कंकणबेन के रूप में हुई। उनके साथ 8 महीने का बेटा मिहिर भी था। तीनों अमरेली से कुकावाव जा रहे थे, तभी किसी कारणवश कार अनियंत्रित हो गई। वह सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से जा टकराई और दुचक गई।

Videos similaires