Advocate Rajiv Dhawan, appearing for the Muslim side in the Ayodhya dispute, has been removed from the case by Jamiat Ulema-e-Hind. Rajiv Dhawan has not been made a lawyer in the review petition filed by Jamiat on Monday. Rajiv Dhawan has given information about this by writing a post on social media. According to Rajiv Dhawan, Arshad Madni has indicated that I have been removed due to poor health. This is total nonsense.
अयोध्या विवाद में मुस्लिम पक्ष की तरफ से पेश होने वाले ऐडवोकेट राजीव धवन को जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने इस मामले से हटा दिया है। सोमवार को जमीयत द्वारा दाखिल की गई पुनर्विचार याचिका में राजीव धवन को वकील नहीं बनाया गया है। राजीव धवन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर इस बारे में जानकारी दी है। राजीव धवन के मुताबिक, अरशद मदनी ने संकेत दिए हैं कि मुझे खराब स्वास्थ्य के कारण हटाया गया है। ये पूरी तरह से बकवास है।
#AyodhyaVerdict #SupremeCourt #RajeevDhawan