जीतू सोनी के अखबार पर कार्रवाई गलत - पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा

2019-12-03 29

निजी अखबार  के दफ्तर को सील करने के मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा का बयान सामने आया है , उन्होनें सरकार की कार्रवाई को गलत बताया है। वर्मा ने कहा कि पुलिस और प्रशासन किसी के भी खिलाफ जांच करने के लिए स्वतंत्र है।लेकिन किसी अखबार को सील करना निंदनीय है। वर्मा के अनुसार मूल प्रश्न ये है कि आज इतने दिनों बाद अखबार के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करने की जरूरत क्यों पड़ी।बता दे कि लोकस्वामी अखबार के हैड जीतू सोनी के घर औऱ ऑफिस पर पुलिस ने कार्रवाई की थी। पुलिस का कहना था कि हनीट्रैप मामले से जुड़ी कुछ महिलाओं औऱ अधिकारियों के वीडियो सोनी के पास थे, इसलिए यह कार्रवाई की गई।

Videos similaires