हैदराबाद में हुई घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। डॉ प्रियंका के साथ जिस तरीके से हैवानियत की गई उससे देश सहम गया है। हर कोई यही सवाल पूछ रहा है कि और कितनी निर्भया ! इस घटना को लेकर लोगों में जमकर आक्रोश है। इंदौर में भी स्टूडेंट्स ने कलेक्ट्रेट से रैली निकाली। रैली में शामिल स्टूडेंट्स हाथों में तख्तियां लेकर चल रहे हैं। सबकी एक ही मांग थी आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए। ताकि आगे कोई भी शख्स इस तरह कुकृत्य करने की हिम्मत न करे।