watch-video-the-family-flew-90-lakh-rupees-at-son-wedding-jamnagar
अहमदाबाद। गुजरात में जामनगर के चेला गांव में हुई एक जडेजा परिवार की शादी के चर्चे हो रहे हैं। यहां बेटे की शादी में परिवार ने नाच—गान के दौरान 90 लाख के नोट उड़ा दिए। बराती बैंड़ की धुन पर नाच गा रहे थे और वहां 100, 200, 500, 2000 हजार रुपए के नोट हवा में उड़ाए जा रहे थे। इस दौरान सड़क पर नोटों की परत सी जम गई। बारात देख रहे लोगों को लगा जैसे नोटों की बारिश हो रही है। इस शादी का वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे नोटों की गड्डियां उड़ाई जा रही हैं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।