राजसी ठाठ-बाट से निकली रामराजा सरकार की बरात

2019-12-02 128

ओरछा . ओरछा के श्रीरामराजा सरकार सजने-संवरने के बाद ठाट-बाट के साथ सिया जू से शादी करने के लिए बारात लेकर जनकपुर के लिए निकले। इससे पहले बुंदेली लोक रीति से दूल्हा निकासी किया गया।रविवार शाम 7 बजे बारात में हाथी, घोड़ा, ढोल नगाड़ा, बैंड बाजे और ध्वज पताका शामिल थे। ओरछा के लोगों ने घर-घर मंगल कलश सजाकर दूल्हा बने श्रीरामराजा सरकार का तिलक कर पुष्प वर्षा की। श्रीराम-जानकी विवाह कार्यक्रम में शामिल होने आए विदेशी सैलानियों ने कहा- अब तक हिंदू विवाह इंटरनेट पर देखा था। इस बार हिंदू विवाह के साथ बुंदेली परंपराएं भी साक्षात देखने को मिलीं।