man-killed-wife-after-she-refused-to-make-physical-relation-with-his-friend
मैनपुरी। यूपी के मैनपुरी में दादा और पोती की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया। डबल मर्डर को खुद युवती के पति ने ही अपने दोस्त के साथ मिलकर अंजाम दिया था। मामले में आरोपी पति और उसके दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया कर लिया है। 27 नबंवर की रात डबल मर्डर की वारदात हुई थी।
थाना कुरावली इलाके के खेतूपुरा नौरंगपुर गांव में बीती 27 नबंवर की रात को महिला सोनी और उसके बाबा रामचंद्र की हत्या कर दी गई। महिला सोनी अपने मायके खेतूपुरा नौरंगपुर गांव में अपने बाबा रामचंद्र के साथ रह रही थी। डबल मर्डर की घटना के बाद से गहराई से पड़ताल में जुटी पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया।