दूसरे दिन मैं कोई ऐसा गीत गाऊं कार्यक्रम

2019-12-01 1,849

भोपाल. दैनिक भास्कर के चेयरमैन स्व. रमेशचंद्र अग्रवाल के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित प्रेरणा उत्सव के दूसरे दिन रविवार को 'मैं कोई ऐसा गीत गाऊं' कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। रवींद्र भवन के मुक्ताकाश मंच पर प्रख्यात गीतकार जावेद अख्तर अपनी चुनिंदा नज्में और अफसाने पेश कर रहे हैं। जावेद अख्तर ने कहा- हर गीत की अपनी एक कहानी होती है। पहले एक कहानी लिखी जाती है, लेकिन उसकी अपनी भी एक कहानी होती है। जावेद अख्तर ने कहा- 1981 में पहली बार मैंने गाना लिखा। इससे पहले 1970 से स्क्रिप्ट राइटिंग किया करता था। यश चोपड़ा की फिल्म- दीवार, त्रिशूल, काला पत्थर कर चुके थे। उनसे गहरी दोस्ती थी, पारिवारिक संबंध थे। वो उन चंद लोगों में से थे, जो जानते थे कि मैं पॉएर्टी भी करता हूं।