2 फीट बर्फ के बीच साधु बाबा का नंगे पांव डांस

2019-12-01 25

हरिपुरधार. हिमाचल में चूड़धार की पहाड़ियों पर एक साधुका डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चूड़ाधार में लगातार बर्फबारी हो रही है। यहां करीब 2 फीट से ज्यादा बर्फ जम गई है। शनिवार को यहां रात का तापमान माइनस 5 डिग्री दर्ज किया गया। वीडियो में डांस कर गा रहे बाबा मेघराम हैं। वे पिछले 5-6 साल से चूड़धार की चोटी पर ही रहते हैं। मेघराम चूड़धार के पास ही एक कुटिया में रहते हैं।

Videos similaires