बेटे की शादी में परिवार ने 90 लाख के नोट उड़ाए
2019-12-01
22,737
जामनगर. जामनगर में हुई एक शादी में परिवार ने 90 लाख रुपए के नोट दूल्हे पर उड़ा डाले। इसे लेकर यह शादी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। शनिवार को शादी का वीडियो सामने आया है। यहां के चेला गांव में जडेजा परिवार में शादी हुई।