कोटा। कोटा के पास जगपुरा गांव के एक घर में रविवार सुबह एक चार फीट लंबा कोबरा घुस आया। सांप को घर में देखकर घरवालों के होश उड़ गए। वे घबराकर घर से बाहर निकलने गए लेकिन सांप दरवाजे में ही फंस गया। कमरे में सो रहा एक बुजुर्ग निकल नहीं पाया और रजाई में ही दुबका रहा। कोबरा दरवाजे के नीचे से निकलते समय वहीं फंस गया। सांप दरवाजे में ऐसा फंसा कि निकल ही नहीं पाया। हो-हल्ला मचने पर आस-पास के लोग भी वहां एकत्र हो गए। लोगों ने पर्यावरण प्रेमी गोविंद शर्मा को सूचना दी। गोविंद ने एक घंटे की मशक्कत के बाद सांप को रेस्क्यू कर प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया।